6.10.16

बालो का समय से पहले सफ़ेद होना Premature white hair problem soulation



  • आंवलों के चूर्ण को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दे, सुबह इस मिक्सचर को मसलकर छान ले और उस पानी से अपने बालो को धोये। ऐसा नियमित करने से बाल काले और मुलायम होंगे। 
  • आंवले के चूर्ण को पानी में घोलकर उसमे एक नीबू को निचोड़ ले। इस मिक्सचर से अपने बालो को धोये। या फिर कम पानी और अधिक आंवले के चूर्ण मिलाकर गाड़ा पेस्ट बना कर अपने बालो में लगाकर एक घंटा लगा कर छोड़ दे। एक घंटे के बाद बालो को धो ले। 
  • कम उम्र में ही सफ़ेद बालो की समस्या  को कण्ट्रोल करने के लिए अखरोट के पेड़ की छाल 10 ग्राम ,सफ़ेद फिटकरी 2 ग्राम और बिनोले का तेल 250 ग्राम लेकर सबको एक साथ उबाले, जब अखरोट की पेड़ की छाल का पानी पूरी तरह से सूख जाए तो इसे गैस से उतार ले। अब इस तेल को नियमित रूप से लगाने से बाल काले और घने होने लगते है। 
  • महाभृंगराज तेल या तिल का तेल या फिर नारियल का तेल रात को सोते समय सिर में लगाने से सफ़ेद बाल काले और घने होने लगते है। 
  • सोते समय पैरो के तलवो में घी लगाकर मालिश करे। ऐसा करने से बाल सफ़ेद होना रूक जाते है। 
  • एक किलो आंवले का रस , एक किलो देसी घी , 250 ग्राम मुलेठी इन तीनो को हल्की आंच पर पकाये। जब पानी पूरी तरह से सूख जाए और घी बाकी रह जाए तो इसे कांच की बोतल में भर कर रख ले। अब इस तेल को बालो में लगाए।  कुछ ही दिनों में बाल काले होने लगेंगे। 



No comments:

Post a Comment