5.10.16

मुँह से बदबू आने की समस्या का सरल इलाज Simple treatment of the mouth stinking problem




  • मुँह से आने वाली बदबू को सूखा धनिया चबा कर दूर किया जा सकता है। 
  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक टेबलस्पून अदरक का रस और एक टेबलस्पून नीबू का रस मिलाकर उससे कुल्ला करे। ऐसा करने से बदबू से राहत मिलेगी। 
  • मुँह से आने वाली बदबू और मुँह के छाले दूर करने के लिए अनार के पेड़ की छाल को पानी में उबालकर उस पानी को थोड़ी देर मुँह में रखकर फिर उसी पानी से गरारे करे। 
  • मुलेठी या छोटी इलायची चबाने से भी मुँह की बदबू से राहत मिलती है। 
  • खाने के बाद सौंफ को चबाने से भी बहुत राहत मिलती है। 
  • जामुन के हरे हरे पत्तो या फिर तुलसी के पतों को मुँह में पान  की तरह धीरे धीरे से चबाये। ऐसा करने से आराम मिलता है। 
  • मुह और दांतो के साथ साथ अपनी जीभ की साफ़ सफाई का भी पूरा पूरा ध्यान रखे। नीम या बबूल के पेड़ की दातुन करना बहुत फायदेमंद रहता है। 

No comments:

Post a Comment