13.1.17

आँखों की देखभाल के उपाय



  1. खीरे के रस में कॉटन बॉल को डुबोकर आँखों पर रखे। 
  2. पलके घनी बनाने के लिए उन पर रोजाना रात को अरंडी का तेल लगाए। 
  3. डार्क सर्किल हटाने के लिए आँखों के आसपास नारियल तेल से हलके हलके मालिश करे। 
  4. आँखों की सूजन हटाने के लिए आलू को कद्दूकस करके उसे मलमल के कपडे में बांधकर आँखों पर रखे।  15 मिनट बाद हटा दे। 
  5. पानी में एक चुटकी नमक डालकर उससे आँखे धोये। 
  6. टमाटर का रस और नीबू के रस को सामान मात्रा में मिलाकर आँखों के आसपास लगाए।  आधे घंटे के बाद पहले ठन्डे और फिर गरम पानी से बारी बारी से आँखों को धोये। 
  7. जायफल और चन्दन पाउडर मिक्स करके इसमें गुलाबजल डाल कर इसका गाड़ा पेस्ट बनाले और रात को सोते समय आँखों के आसपास लगाए।  सुबह नार्मल पानी से धो ले। 
  8. खीरे के रस में 3-4 बूँद गुलाब जल की मिलाकर आँखों के आसपास लगाए। 
  9. 8 टीस्पून पानी में 9 गुलाब के कलियाँ (आधी खिली ) उबाले। इसके लिए एक ऐसे बाउल का इस्तेमाल करे जिसको आप ढक  सके। आंच धीमी कर  दे।  जब थोड़ा पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दे और इसे ठंडा होने दे।  इसे छान कर 4 से 5 चम्मच गुलाबजल की मिलाये।  इस पानी से आँखों को धोये। 
  10. आँखों के नीचे की सूजन को हटाने के लिए चायपत्ती को उबाले।  ठंडा करके इस पानी को छानकर  इससे आँखों को धोये। 
  11. 1 मीडीयम साइज के टमाटर को दो हिस्सो में काट ले और 10-15 मिनट के लिए आँखों को बंद करके उनके ऊपर  रखे।  15 मिनट के बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।  इससे आँखों के आस पास की महीन रेखाएं कम हो जाएगी। 


No comments:

Post a Comment