26.1.17

खांसी दूर करने के घरेलु उपाय





  • 1 से 2 ग्राम मुलहटी का पाउडर 8 से 10 ग्राम तुलसी के रस में मिलाकर शहद के साथ चाटने से खांसी से राहत मिलती है। 
  • 4 से 5 लौंग को भूनकर तुलसी के पत्तो के साथ लेने से सभी प्रकार की खांसी दूर होती है। 
  • दो ग्राम काली मिर्च पाउडर और डेढ ग्राम मिश्री का पाउडर मिलाकर दिन में तीन से चार बार एक एक ग्राम की मात्रा में शहद के साथ लेने से खांसी से राहत मिलती है। 
  • हल्दी के टुकड़े को घी में सेककर रात को सोते समय मुह में रखकर धीरे धीरे चूसने से खांसी से बहुत आराम मिलता है। 
  • अनार की सूखी छाल आधा तोला बारीक  कूट कर , छानकर उसमे थोड़ा सा कपूर मिलाये। यह चूर्ण दिन में दो बार पानी के साथ मिलाकर पीने से भयंकर खांसी भी दूर होती है। 

No comments:

Post a Comment