13.11.16

काली मिर्च के इस्तेमाल से होने वाले फायदे Benefits of using Black pepper



  1. आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 3 से 4 बार खाने से खांसी ठीक हो जाती है। 
  2. पेट में गैस की शिकायत होने पर एक कप पानी में आधे नीबू का रस , आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर और आधा चम्मच काला मिलाकर पीने से गैस की समस्या दूर होती है। 
  3. कालीमिर्च के घी में बारीक पीसकर लेप करने से दाद , खाज और फोड़े फुंसिया आदि त्वचा के रोग दूर हो जाते है। छोटी फुन्सियों पर दिन में दो बार लेप करने से तुरंत बैठ जाती है। 
  4. आधा चम्मच घी , आधा चम्मच कालीमिर्च पाउडर और आधा चम्मच मिश्री इन तीनो को मिलाकर नियमित सुबह के समय सेवन करने से आँखों की रोशनी तेज होती है। 
  5. पाचन क्रिया को ठीक करने के लिए कालीमिर्च और सेंधा नमक पीसकर भुनी अदरक के बारीक टुकड़ो के साथ मिलाकर खाये। 
  6. काली मिर्च का बारीक चूर्ण शहद के साथ चाटकर ऊपर से छाछ पीने से पुराना पेचिश रोग दूर हो  जाता है। 


नुस्खों का सेवन में दिन में दो से तीन बार करे। 

1 comment:

  1. काली मिर्च के औषधीय गुण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. अगर आप इन गुणों को अपनाओगे तो आपको काफी फायदा होगा. पोस्ट को शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.

    ReplyDelete