2.11.16

आकर्षक त्वचा पाने के सबसे आसान उपाय The easiest way to get attractive skin



  • मलाई :- ओलिव आयल 

त्वचा  का रंग निखारने के लिए ओलिव आयल बेहतरीन उपाय है। 1 तबलस्पून मलाई में 10 बूँद ओलिव आयल मिलाकर पेस्ट  तैयार  करे। अब इसे आपमें चेहरे पर लगाए और 10 मिनट के बाद धो ले। 


  • मलाई और चन्दन पाउडर

बराबर मात्रा में मलाई  और चन्दन  पाउडर , गुलाब  जल और शहद  मिलाकर पेस्ट तैयार करे। अब इसे चेहरे और गले पर लगाए। 30 मिनट के बाद धो ले। अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इसे लगाए। 

  • बेसन और हल्दी 

बेसन और हल्दी दोनों त्वचा में निखार लाने वाले पुराने लेकिन असरदार उपाय है। एक चुटकी हल्दी और मलाई और बेसन मिलाए। अब इसे चेहरे पर लगाए। 15 मिनट के बाद धो ले।  चेहरा दमक उठेगा। ऐसा हफ्ते में दो बार करे।  

  • राइस पाउडर और बादाम 

चावल का आटा बहुत उपयोगी है। इसके लिए बराबर मात्रा में चावल का आटा , बादाम पाउडर और मलाई मिलाकर पेस्ट बनाये। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद पानी से पहले गीला करे और स्क्रब करते हुए इस पेस्ट को निकाले। इससे आपकी त्वचा में जल्दी ही निखार दिखेगा। 



No comments:

Post a Comment