www.grehsonali.blogspot.in provides you Latest information about house hold tips and tricks .In this blog you will learn about fitness tips , life style , care tips for your dream home and your work place and some spiritual tips . you will know about successful life style tips.
एक महीने में वजन कैसे कम करे ,#वजन कम करने के आसान तरीके ,#कमर को जल्दी कम करने के उपाय ,#वजन कम करने के घरेलूं उपाय ,#How to loss belly fat in one month ,#lose belly fat very effectively ,# how to get rid of obesity ,#how to lose fat fastest way ,#Instant fat melting oil ,#how to get flat tummy without dieting ,#how to lose weight in easy way ,#get flat stomach in 1 month ,#slimming oil for wasit flate ,#kamar patli karne ke asan upaay ,#vajan ghataane ke asaan upay
नमक के वास्तु उपयोग ,#नमक की उपयोगिता ,#नमक और वास्तुशास्त्र ,#वास्तुशास्त्र में नमक की उपयोगिता ,#नमक के वास्तु लाभ ,#नमक के फायदे ,# नमक के इस्तेमाल घर में सकारात्मकता के लिए ,#benefits of salt,#salt and vastu shastr,#salt and vastu tips ,#salt for positive energy ,#uses of salt for positivity ,#how to use salt for vastu tips ,#how to get rid negative energy from home and office ,#how to remove negative energy for home and work place
बच्चो को सर्दी या खांसी होने पर विक्स वेपोरब लगाते है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी की विक्स का इस्तेमाल सिर्फ सर्दी के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि कई दूसरी समस्याओ में भी इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते है की विक्स वेपोरब के ऐसे ही कुछ अनोखे उपयोगों के बारे में :-
मोटापा कम करने के लिए for loss weight
मॉस्किटो रिपेलेंट के लिए mosquito repellent
कान में दर्द होने पर pain in ear
एक्ज़िमा की समस्या हो जाने पर
एड़िया फटने पर creak heel
सर दर्द में आराम के लिए for headache
अच्छी नींद के लिए for better sleep
अधिक खांसी होने पर for cough
पिम्पल होने पर pimple
मांसपेशीयो में खीचाव के कारण दर्द होने पर muscles pain
कॉकरोज और मच्छर मक्खी को दूर करने के उपाय ,#घरेलु उपाय मच्छर मक्खी और छिपकली को घर से भगाने के लिए ,# मच्छर मक्खी और छिपकली और कॉकरोज को घर से दूर करने के घरेलु तरीके,#मच्छर मक्खी और छिपकली को दूर करने के प्राकृतिक तरीके,#घर से खटमलों को दूर करने के प्राकृतिक तरीके ,#Natural pest control treatment ,#effective way to control pets at home ,#natural way to protect your house from pests,# Natural and effective way to protect house from unwanted pests ,#easy and effective way to control mosquitoes , house fly , lizard and cockroach ,#how to get rid of mosquitoes ,#How to get rid of house fly ,#how to control lizard ,#howto control cockroach to enter the house ,#Natural way to remove bedbugs from home
हर्पीस की समस्या को दूर करने के उपाय ,#हर्पीस की समस्या से लड़ने के घरेलु उपचार ,#हर्पीस के आयुर्वेदिक उपाय ,#genital harpies ; natural ayurvedic home remedies,#kill harpies virus with home remedies ,#home remedies for harpies ,#natural cure for harpies ,#treatment for harpies ,#natural home remedies for harpies in hindi ,#how to get rid of harpies naturally ,#Natural remedies for harpies virus and cold sore ,#Home remedies for cold sore ,#home remedies for harpies ,#harpies on mouth treatment and remedies
Disclaimer :These videos are only intended for informational purpose .Any information associated with these videos should not be consider red as a subtitled for prescription suggested by LOCAL beauty ,diet and health care professionals .
viewers are subjected to use these information on their own risk .This channel doesn't take any responsibility for any harm ,side effects ,illness or any health and skin care problems caused due to use of our content or anything related to this .
चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के अचूक घरेलु उपाय ,अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक उपचार ,Home remedies to remove unwanted facial and body hair permanently , how to get rid of facial hair permanently , Natural home remedies for unwanted hair , upper lip hair remove tips and home remedies , gharelu nuskhe for unwanted hair ,ayurvedic nuskhe for unwanted hair
Disclaimer :These videos are only intended for informational purpose .Any information associated with these videos should not be consider red as a subtitled for prescription suggested by LOCAL beauty ,diet and health care professionals .
viewers are subjected to use these information on their own risk .This channel doesn't take any responsibility for any harm ,side effects ,illness or any health and skin care problems caused due to use of our content or anything related to this .
आज इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बालो के झड़ने की समस्या से मुक्ती पाने के कुछ आसान से उपायो के बारे में बताने जा रहे है।
अमरुद के पत्तो का हेयर मास्क GUAVA LEAF HAIR MASK
अमरुद ,शहद और नीबू के रस का मास्क GUAVA , HONEY AND LEMON JUICE HAIR MASK
नारियल का तेल , विटामिन ई और अमरुद का मास्क Coconut oil , vitamin e and guava hair mask
अंडा और अमरुद का मास्क Egg and guava mask
नारियल और अमरुद का मास्क coconut and guava hair mask
शीकाकाई , अमरुद और बादाम के तेल का हेयर मास्क shekaakai , guava and almond oil hair mask
नारियल का तेल और अमरुद का हेयर मास्क coconut oil and guava hair mask
Disclaimer :These videos are only intended for informational purpose .Any information associated with these videos should not be consider red as a subtitled for prescription suggested by LOCAL beauty ,diet and health care professionals .
viewers are subjected to use these information on their own risk .This channel doesn't take any responsibility for any harm ,side effects ,illness or any health and skin care problems caused due to use of our content or anything related to this .
अजवायन को पानी में डालकर पका ले। अब इस पानी से दर्द वाली जगह पर भाप देने से दर्द में आराम मिलता है।
अजवायन के तेल की मालिश से भी जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है।
नीम का तेल भी जोड़ो के दर्द में बहुत आरामदायक होता है। दर्द होने पर इस तेल की नियमित मालिश आराम दिलाती है।
सौंठ , काली मिर्च ,बायविडंग और सेंधा नमक का चूर्ण बनाकर रख ले। अब इस चूर्ण की 3-3 ग्राम की मात्रा शहद के साथ मिलाकर खाने से आराम मिलता है।
बथुए के ताजे पत्तो का रस हर रोज 15 ग्राम की मात्रा में पीने से आराम मिलता है। परंतु इस रस में शक्कर या नमक न मिलाये। हर रोज खाली पेट इसका सेवन करे। यह उपाय लगभग दो से तीन महीने तक करे।
कनेर की पत्तियां उबालकर पीस ले और इन पत्तियो को मीठे तेल में मिलाकर इसका लेप लगाए।
इस विडियो की सहायता से आज हम आपको शरीर की सूजन को दूर करने के उपाय बताने जा रहे है।
पैरो की सूजन को कम करने के उपाय ,#सूजन को दूर करने के घरेलु उपचार ,#शरीर की सूजन को कैसे दूर करें ,#गर्भावस्था में शरीर की और पैरो की सूजन को दूर करने के उपाय ,#सूजन को कम करने के उपचार ,#home remedies for swelling in feet ,#how to get rid of swelling in body ,#how to cure body swelling ,#tips to get rid of body swelling ,#pairo ke soojan ko door karne ke upaay in hindi
Disclaimer :These videos are only intended for informational purpose .Any information associated with these videos should not be consider red as a subtitled for prescription suggested by LOCAL beauty ,diet and health care professionals .
viewers are subjected to use these information on their own risk .This channel doesn't take any responsibility for any harm ,side effects ,illness or any health and skin care problems caused due to use of our content or anything related to this .
beneficial for constipation , piles , eyes disorder , stomach infection , cough , impotence swelling
हरड़ के गुणकारी लाभ ,# हरड़ के फायदे ,#हरड़ के लाभ ,# पेट की सभी समस्याओ के लिए लाभ कारी ,#health benefits of harad ,#effective tips about harad ,#home remedies about harad,#how harad is effective in stomach problem
कब्ज दूर करने के लिए for constipation
स्किन इन्फेक्शन के लिए for skin infection
बवासीर की समस्या में लाभकारी for piles problem
कफ की समस्या के लिए for cough
यूरिन इन्फेक्शन के लिए for urine infection
पेट में गैस से सम्बंधित समस्या के लिए for acidity and gastric problem
Disclaimer :These videos are only intended for informational purpose .Any information associated with these videos should not be consider red as a subtitled for prescription suggested by LOCAL beauty ,diet and health care professionals .
viewers are subjected to use these information on their own risk .This channel doesn't take any responsibility for any harm ,side effects ,illness or any health and skin care problems caused due to use of our content or anything related to this .
त्रिफला चूर्ण को रात में पानी में भिगो कर रख दे और सुबह इसे छान ले। अब इस पानी से अपनी आँखों को धोने से आँखों की रोशनी बढ़ती है।
हरा धनिया पीसकर उसका रस निकाल ले अब इस रस की 2-2 बूँद आँखों में टपकाने से लाभ होता है।
अगर धुंधला दिखाई देता है तो संतरे के रस में पिसी हुई काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर सुबह शाम पिए। ऐसा 3 महीने तक करने से फायदा होगा।
हरी इलायची के दानो का बारीक चूर्ण बना ले और इसी की बराबर की मात्रा में शक्कर मिलाकर उसमे अरण्डी का तेल मिलाये और इसकी 4 ग्राम की मात्रा रोज सुबह खाये। ऐसा करने से आँखों को ठंडक मिलती है और आँखों की रोशनी भी तेज होती है।
1 कप गाजर के रस में 1/4 कप पालक या फिर चौलाई का रस मिलाकर सुबह और शाम पीने से आँखों की रोशनी बढ़ती है।
बादाम की 8 से 10 गिरिया पानी में भिगो दे और सुबह इन्हें गाय के दूध के साथ खाये ऐसा करने से आँखों की रोशनी तेज होती है।
एक चम्मच अंडे की जर्दी में बराबर मात्रा में टमाटर और नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
एक चम्मच स्किम्ड मिल्क पाउडर , एक अंडे की जर्दी और आधा चम्मच शहद को मिला कर अपने चेहरे पर 15मिनट तक लगा कर रखे।
एक चम्मच सिरके में आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाए।
एक चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउडर डाले। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। सूखने पर पानी के छीटे मारे और रुई के गीले फाहे से नीचे से ऊपर की तरफ साफ़ करे।
एक चम्मच मूली के रस में एक चम्मच मक्खन मिलाकर चेहरे पर लगाए। बीस मिनट के बाद चेहरे को धो ले।
ऐलोवेरा का रस लगाते रहने से त्वचा पर झुर्रिया जल्दी नहीं होती है।
30 मिलीलीटर बंदगोभी के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर रोज लगाने से झुर्रिया दूर रहती है।
आज के समय में खाने में सस्ती और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजे मिलाई जाती है जैसे लाल मिर्च में ईट का बुरादा। सामान को बहुत ही गंदी तरह से पैक किया जाता है। अच्छी और साफ़ चीजो में सड़ी और खराब चीजे मिलाए जाती है। बीमार गाय या भैंस का दूध भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
इन मिलावटी और खराब वस्तुओ के इस्तेमाल से लोगो के स्वास्थ्य पर बहुत ही खराब असर होता है। कुछ लालची लोग अपने फायदे के लिए आम जनता के स्वास्थ्य के साथ बहुत खिलवाड़ कर रहे है।
आइये जानते है इन मिलावटी सामान की जांच कैसे की जाए।
दूध में मिलावट :- पानी , यूरिया ,सर्फ़ और स्टार्च आदी।
कैसे करे जांच :-
दूध में मिलावट की जांच के लिए लैक्टोमीटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह बाजार में आसानी से 20 से 30 रुपये में मिल जाता है। इस मीटर को दूध में डालिये यदि यह मीटर दूध में 30 यूनिट से ज्यादा डूब जाता है। तो इसका मतलब है की दूध में पानी या पाउडर मिला हुआ है।
यूरिया का पता लगाने के लिए टेस्टट्यूब में 5 मिलीलीटर दूध ले और इसमें ब्रोमोथाइमोल ब्लू सॉल्यूशन डाले। 10 मिनट के बाद अगर दूध का रंग नीला दिखाई दे तो इसका मतलब है की दूध में यूरिया मिला हुआ है।
दूध में आयोडीन सॉल्यूशन की कुछ बूंदे डाले। अगर दूध का रंग नीला हो जाए तो इसका मतलब है की दूध में मिलावट की हुई है।
आइसक्रीम में मिलावट :- वाशिंग पाउडर और स्क्रीन
कैसे करे जांच :-
आइसक्रीम में थोड़ा सा नीबू का रस मिलाये। यदि आइसक्रीम में वाशिंग पाउडर की मिलावट है तो इसमें झाग बनने लगेगा।
यदि आइसक्रीम में सेकरीन की मिलावट की गयी है तो आइसक्रीम का टेस्ट पहले तो मीठा लगेगा परंतु बाद में यह कड़वी लगने लगेगी।
शक्कर में मिलावट :- चाक पाउडर
कैसे करे जांच :-
एक गिलास पानी में 10 ग्राम शक्कर मिलाये। इसे दो मिनट तक रखा रहने दे अगर तली में कुछ सफ़ेद पाउडर दिखाई दे तो शक्कर में चाक पाउडर की मिलावट की गयी है।
शहद में मिलावट :- पानी या शक्कर की मिलावट
कैसे करे जांच :-
रुई को शहद में भिगो ले और जलाकर देखे। यदि यह रुई पूरी तरह से जल जाए तो यह शहद बिलकुल शुद्ध है। यदि नहीं जलती है तो इसका मतलब है की शहद में मिलावट की गई है।
यदि शहद में शक्कर के घोल की मिलावट की गई है तो यह जलने पर कड़ कड की आवाज करते हुई जलता है।
चाय पत्ती में मिलावट :- रंगवाली चाय पत्ती , पुरानी इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती
कैसे करे जांच :-
रंग वाली चाय पत्ती को अगर आप सफ़ेद कागज़ पर रगड़ेगे तो चाय पत्ती रंग छोड़ने लगेगी।
गीले फ़िल्टर पेपर पर मिलावटी चाय पत्ती डालने से यह गुलाबी लाल रंग छोड़ने लगती है।
लाल मिर्च में मिलावट :- लाल मिर्च में ईंट का बुरादा मिलाया जाता है। कैसे करे जांच :-
2ग्राम लाल मिर्च को टेस्ट ट्यूब में डालकर इसमें 5मिलीलीटर एसिटोन डाले। अगर तुरंत लाल रंग दिखाई दे तो लाल मिर्च में मिलावट की गयी है।
लाल मिर्च में पानी मिला कर एक चम्मच से मिला ले। कुछ देर इसे ऐसा ही रहने दे यदि इसमें मिलावट की गयी है तो ईट का बुरादा नीचे बैठ जाएगा।
हल्दी में मिलावट :-मेटेलिक येलो कलर कैसे करे जांच :-
थोड़े से पानी में हल्दी मिलाये अब इसमें हायड्रोक्लोरिन एसिड की कुछ बूंदे मिलाये। यदि तुरंत इसका रंग बैंगनी हो जाए तो समझ लीजये की हल्दी में मिलावट की गयी है।
काली मिर्च में मिलावट : - पपीते के बीज कैसे करे जांच :-
कालीमिर्च के कुछ दानो को अल्कोहल में मिलाये। यदि इसमें मिलावट की गयी है तो असली काली मिर्च नीचे बैठ जायेगे और पपीते के और घटिया क्वालिटी की काली मिर्च ऊपर तैर कर आ जाएगी।
आंवलों के चूर्ण को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दे, सुबह इस मिक्सचर को मसलकर छान ले और उस पानी से अपने बालो को धोये। ऐसा नियमित करने से बाल काले और मुलायम होंगे।
आंवले के चूर्ण को पानी में घोलकर उसमे एक नीबू को निचोड़ ले। इस मिक्सचर से अपने बालो को धोये। या फिर कम पानी और अधिक आंवले के चूर्ण मिलाकर गाड़ा पेस्ट बना कर अपने बालो में लगाकर एक घंटा लगा कर छोड़ दे। एक घंटे के बाद बालो को धो ले।
कम उम्र में ही सफ़ेद बालो की समस्या को कण्ट्रोल करने के लिए अखरोट के पेड़ की छाल 10 ग्राम ,सफ़ेद फिटकरी 2 ग्राम और बिनोले का तेल 250 ग्राम लेकर सबको एक साथ उबाले, जब अखरोट की पेड़ की छाल का पानी पूरी तरह से सूख जाए तो इसे गैस से उतार ले। अब इस तेल को नियमित रूप से लगाने से बाल काले और घने होने लगते है।
महाभृंगराज तेल या तिल का तेल या फिर नारियल का तेल रात को सोते समय सिर में लगाने से सफ़ेद बाल काले और घने होने लगते है।
सोते समय पैरो के तलवो में घी लगाकर मालिश करे। ऐसा करने से बाल सफ़ेद होना रूक जाते है।
एक किलो आंवले का रस , एक किलो देसी घी , 250 ग्राम मुलेठी इन तीनो को हल्की आंच पर पकाये। जब पानी पूरी तरह से सूख जाए और घी बाकी रह जाए तो इसे कांच की बोतल में भर कर रख ले। अब इस तेल को बालो में लगाए। कुछ ही दिनों में बाल काले होने लगेंगे।
मुँह से आने वाली बदबू को सूखा धनिया चबा कर दूर किया जा सकता है।
एक गिलास गुनगुने पानी में एक टेबलस्पून अदरक का रस और एक टेबलस्पून नीबू का रस मिलाकर उससे कुल्ला करे। ऐसा करने से बदबू से राहत मिलेगी।
मुँह से आने वाली बदबू और मुँह के छाले दूर करने के लिए अनार के पेड़ की छाल को पानी में उबालकर उस पानी को थोड़ी देर मुँह में रखकर फिर उसी पानी से गरारे करे।
मुलेठी या छोटी इलायची चबाने से भी मुँह की बदबू से राहत मिलती है।
खाने के बाद सौंफ को चबाने से भी बहुत राहत मिलती है।
जामुन के हरे हरे पत्तो या फिर तुलसी के पतों को मुँह में पान की तरह धीरे धीरे से चबाये। ऐसा करने से आराम मिलता है।
मुह और दांतो के साथ साथ अपनी जीभ की साफ़ सफाई का भी पूरा पूरा ध्यान रखे। नीम या बबूल के पेड़ की दातुन करना बहुत फायदेमंद रहता है।
दिवाली यह पांच दिनों का त्यौहार है -1 धनतेरस ,2 नरक चतुर्दशी ,3 लक्ष्मी पूजन , 4 गोवर्धन पूजन , 5 भाई दूज। लक्ष्मी पूजन के दिन किया गया हर काम शुभ और शीघ्र फलदायी होता है।
दिवाली के दिन सुख , सौभाग्य और समृधी पाने के लिए लक्ष्मी पूजन की विधी घर की साफ़ सफाई , सजावट कैसी होनी चाहिए। यह आज हम आपको बताने जा रहे है।
दिवाली से पहले की तैयारी
दिवाली के अवसर पर घर की सजावट से पहले घर के हर एक कोने और कमरे की अच्छी तरह से साफ़ सफाई करे ,जिससे स्वस्छता और सकारात्मक ऊर्जा घर में आये।
घर की पुरानी बंद पडी घड़ियों , बिना जरूरत की चीजो को और बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर से बाहर निकाल दे।
घर को ज्यादा से ज्यादा खुला और रोशनी से भरपूर रखने की कोशिश करे।
घर में जरूरत से अधिक फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स ना रखे।
मकान के हर एक कमरे की दीवार और सीलिंग को रंगवाने की कोशिश करे।
सफाई के बाद पूरे घर में नमक मिले पानी से पौछा लगाए ,ऐसा करने से गंदगी के साथ साथ घर की नकारात्मकता भी दूर हो जाती है।
फर्श के साथ साथ फर्नीचर और अलमारी ,तिजोरी आदि की भी नमक मिले पानी से सफाई करे।
आखिर में घर में शुद्धीकरण के लिए कमरे में सुगन्धित अगरबत्ती , धुप बाती और कपूर जलाना न भूले।
कैसे करे मुख्य द्वार की सजावट
साफ़ सफाई :- दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के आस पास और सामने वाली जगह की अच्छी तरह से सफाई करे।
स्वस्तिक चिन्ह :- मुख्य दरवाजे के दिनों तरह सिल्वर स्वस्तिक के चिन्ह लगाए। यह स्वस्तिक के चिन्ह घर में नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकते है।
अस्थमंगला चिन्ह :- स्वस्तिक के चिन्ह के साथ साथ अस्थमंगला (बाजार में आसानी से उपलब्ध) भी मुख्य दरवाजे पर लगाना न भूले।
रंगोली :-घर के मुख्य दरवाजे के सामने और आस पास की खाली जगह पर रंगली बनाना न भूले। रंगोली के लिए खासकर समुद्री नमक का इस्तेमाल करे। इसके इस्तेमाल से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।
लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा :-मुख्य दरवाजे के ऊपर लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा जरूर लगाए।
मिट्टी के दिए :- अपने मुख्य द्वार की चोखट पर मिट्टी के दिए जरूर रखे। यदि ये दिए आप रंगोई पर भी रखेगी तो बहुत सूंदर दिखेगा।
पदचिन्ह :- लक्ष्मी माता के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार से लेकर घर के मंदिर तक लक्ष्मी माता के पदचिन्ह जरूर लगाए। ऐसा प्रतीत होना चाहिए जैसे लक्ष्मी माता आपके घर आ रही है।
तोरण( बंदनवार ) :- आखिर में गंदे के फूल और आम के पत्तो से बना तोरण घर के मुख्य द्वार पर लगाए। यह बंदनवार सूख और सोभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
मुख्य द्वार के अंदर की सजावट
पानी से भरा बाउल :- ताजे पानी से भरे बाउल में गुलाब की पंखुड़िया डालकर घर के मुख्य द्वार के पास पूर्व या उत्तर दिशा में रखे। ऐसा करने से घर में सोभाग्य बढ़ता है और कमरे की रौनक भी दोगुनी हो जाती है।
शुभ चिन्ह :- घर के अंदर पूर्व या उत्तर दिशा के दीवार की तरफ ,ॐ का चिन्ह या स्वस्तिक , शुभ लाभ जैसे शुभ चिन्ह लगा सकते है।
दीपक की रंगोली :-मुख्य द्वार के भीतर दक्षिण पूर्व दिशा में मिट्टी के दीपक से रंगोली बनाये। इससे घर बहुत आकर्षक दिखेगा और सुख भी बढेगा।
सौ रुपये के नोट पर रखे बाउल :- दक्षिण पूर्व दिशा में ताजे पानी से भरे बाउल को सौ रुपये के नोट के ऊपर रखे। इससे आपके व्यापार में भी बहुत बढ़ोतरी होती है।
फूलो की सजावट :-दक्षिण पश्चिम दिशा में मिट्टी से बने फ्लावर पॉट में पीले रंग के फूल रखे। ऐसा करने से घर में बरकत होती है।
पिग्गी बैंक :- पश्चिम दिशा में पिग्गी बैंक रखे और दिवाली के दिन से ही उसमे पैसे डालना शुरू करे। ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है।
रंगोली से सजावट
रंगोली का इस्तेमाल मेहमानों के स्वागत के लिए किया जाता है। परंतु दिवाली के दिन रंगोली का इस्तेमाल माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए किया जाता है। दिवाली पर रंगोली को शुभ फल की प्राप्ति के लिए बनाया जाता है।
यदि घर के मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो रंगोली बनाते पीले रंग का अधिक इस्तेमाल करे।
यदि आपका मुख्य दरवाजा उत्तर या उत्तर पूर्व की तरफ है तो हरे और पीले रंग से रंगोली बनाये।
दक्षिण पूर्व दिशा वाले मुख्य द्वार पर लाल रंग से रंगोली बनाये। .
यदि मुख्य द्वार दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में है तो रंगोली बंनाने के लिए लाल और नीला रंग चुने।
रंगोली बनाते समय समुद्री नमक का इस्तेमाल करे। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
बाजार में मिलने वाली रंगोली के बजाय आप घर पर ही रंगों से रंगोली बनाये।
बाजर में मिलने वाली रंगोली जिसमे भगवान् की तस्वीरे हो उन्हें भूल से भी जमीन पर ना लगाए।
इसी तरह से फर्श पर भी रंगों से स्वास्तिक और ॐ बनाने की गलती कभी न करे।
वास्तु शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी पूजन की विधि
कौन से स्थान पर करे पूजन
मकान की उत्तर दिशा धन और सम्पति की सूचक मानी जाती है। इसलिए इस दिशा में लक्ष्मी पूजन करना बहुत ही शुभ होता है और यह पूजा बहुत ही जल्दी फलदायी मानी जाती है।
लक्ष्मी पूजन की तैयारी
सबसे पहले भगवान् जी की मूर्ति जैसे लक्ष्मी माता , गणेश जी , कुबेर और इंद्र देव इन सभी को ने साफ़ और सूखे कपडे से अच्छी से साफ़ कर ले।
मूर्तियों को पूजा घर में उत्तर दिशा की तरफ रखे।
मूर्तिया रखते समय सबसे पहले माता लक्ष्मी फिर गणेश जी और फिर कुबेर और इंद्र भगवान की मुर्तिया रखे।
एक ही भगवान की दो मुर्तिया पूजा घर में ना रखे।
पूजा घर में पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ पानी से भरा एक कलश रखे।
लक्ष्मी पूजन की विधि
देशी घी का दीपक , धूप बत्ती , अगरबत्ती और कपूर जलाकर पूजा की शुरुआत करे।
सबसे पहले गणेशजी की पूजा करे।
गणेशजी की पूजा के बाद नवग्रह की पूजा करे।
इसके बाद माता लक्ष्मी जी का आवाहन करे।
माता लक्ष्मी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान करवाये।
इसके बाद लक्ष्मी जी की मूर्ति को गंगा जल से भरे बर्तन में डुबोकर साफ़ सूखे कपडे से साफ़ कर ले।
अब माता की मूर्ति की स्थापना करे और उनको तिलक लगाकर उन्हें फूल चङाये।
माता लक्ष्मी को कपडे और श्रंगार की सारी सामग्री चढाये।
फिर धूप और दीप दिखाते हुए लक्ष्मी कथा को पड़े।
लक्ष्मी माता को भोग चढाये और पूरे श्रद्धा भाव से उनकी आरती करे।
आखिर में एक बार फिर से उन्हें फूल चढाते हुए हाथ जोड़ कर उनसे प्राथना करे।