- यदि घर में पेंट करवा रहे हो तो वाटर प्रूफ ही करवाये।
- टैरेस पर बारिश का पानी जमा न होने दे। इसकी वजह से घर में सीलन आ सकती है।
- बालकनी में या फिर कही खुले में यदि मार्बल लगा है तो उसकी साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे। इसपर जमा पानी से एसिडिक रिएक्शन हो सकता है , जिससे मार्बल का रंग खराब हो जाता है।
- बारिश के दिनों में छत न टपके , इसके लिए मार्केट में वाइट शीट से लेकर कोलतार शीट , फिक्सिट और चाइनीज मोज़ेक जैसे कई सारे ऑप्शन है।
- यदि घर में अर्थिग न हो तो सबसे पहले अर्थिंग करवाये।
- वायरिंग को चेक करते रहे। बटन , प्लग ,स्विच बोर्ड को भी चेक करवाये। यदि कही कुछ ठीक नहीं है तो उसे तुरंत ठीक करवाये।
- फर्नीचर की साफ़ सफाई के लिए क्लीनिंग एजेंट्स का उपयोग करे
- घर में कीड़ो को पनपने से रोकने के लिए ड्रेनिंग सिस्टम की भी साफ़ करवाते रहे।
- बारिश में कई बरसाती कीड़े घर में आ जाते है , इसलिए यदि कही पर भी कोई छेद हो तो उसमे सीमेंट , चूना भर कर उसे बंद कर दे।
- बारिश के मौसम में कार्पेट का इस्तेमाल न करे।
- अपनी अलमारी को नमी से मुक्त रखने के लिए उसमे कपूर की गोलिया रखे।
- कपड़ो को समय समय पर धूप दिखाते रहे।
- अलमारी में कपडे तभी रखे जब वे पूरी तरह से सूख जाए।
- अक्सर मानसून में लकड़ी के फर्नीचर में कीड़े मकोड़े और दीमक लग जाती है। इसे दूर करने के लिए कपूर की गोलियाँ , लौंग और नीम के पत्ते रखे।
- यदि आप कुछ समय के लिए घर से बाहर जा रहे है तो फर्नीचर को प्लास्टिक के कवर से ढक दे , ताकी उनमे नमी ना लगे।
www.grehsonali.blogspot.in provides you Latest information about house hold tips and tricks .In this blog you will learn about fitness tips , life style , care tips for your dream home and your work place and some spiritual tips . you will know about successful life style tips.
30.8.16
बारिश के मौसम में कुछ इस तरह रखे अपने घर का ख्याल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment