30.8.16

बारिश के मौसम में कुछ इस तरह रखे अपने घर का ख्याल





  1. यदि घर में पेंट करवा रहे हो तो वाटर प्रूफ ही करवाये। 
  2. टैरेस पर  बारिश का पानी जमा न होने दे।  इसकी वजह से घर में सीलन आ सकती है। 
  3. बालकनी में या फिर कही खुले में यदि मार्बल लगा है तो उसकी साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे।  इसपर जमा पानी से एसिडिक रिएक्शन हो सकता है , जिससे मार्बल का रंग खराब हो जाता है। 
  4. बारिश के दिनों में छत न टपके , इसके लिए मार्केट में वाइट शीट से लेकर कोलतार शीट , फिक्सिट और चाइनीज मोज़ेक जैसे कई सारे ऑप्शन है। 
  5. यदि घर में अर्थिग न हो तो सबसे पहले अर्थिंग करवाये। 
  6. वायरिंग को चेक करते रहे। बटन , प्लग ,स्विच बोर्ड को भी चेक करवाये। यदि कही कुछ ठीक नहीं है तो उसे तुरंत ठीक करवाये। 
  7. फर्नीचर की साफ़ सफाई के लिए क्लीनिंग एजेंट्स का उपयोग करे
  8. घर में कीड़ो को पनपने से रोकने के लिए ड्रेनिंग सिस्टम की भी साफ़ करवाते रहे। 
  9. बारिश में कई बरसाती कीड़े घर में आ जाते है , इसलिए यदि कही पर भी कोई छेद हो तो उसमे सीमेंट , चूना भर कर उसे बंद कर दे। 
  10. बारिश के मौसम में कार्पेट का इस्तेमाल न करे। 
  11. अपनी अलमारी को नमी से मुक्त रखने के लिए उसमे कपूर की गोलिया रखे। 
  12. कपड़ो को समय समय पर धूप दिखाते रहे। 
  13. अलमारी में कपडे तभी रखे जब वे पूरी तरह से सूख जाए। 
  14. अक्सर मानसून में लकड़ी के फर्नीचर में कीड़े मकोड़े और दीमक लग जाती है।  इसे दूर करने के लिए कपूर की गोलियाँ , लौंग और नीम के पत्ते रखे। 
  15. यदि आप कुछ समय के लिए घर से बाहर जा रहे है तो फर्नीचर को प्लास्टिक के कवर से ढक दे , ताकी उनमे नमी ना लगे। 


No comments:

Post a Comment