नीबू में कई गुण ऐसे होते है जो मच्छर और मक्खियों को भगाने के साथ साथ और भी कई काम करते है।
नीबू का इस्तेमाल सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने का ही काम नहीं करता बल्कि इसके और भी कई फायदे है। नीबू अपने आप में एक फल होने के साथ साथ औषधी भी है। नीबू क्लींजिंग प्रोडक्ट का बहुत ही अच्छा सब्सीट्यूट बन सकता है।
नीबू के एसिडिक प्रॉपर्टीज जिद्दी दाग छुड़ाने के साथ साथ बदबू से भी छुटकारा दिलाता है।
नीबू के बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले फायदे :-
- नीबू को आधा काटकर उसमे कटे हुए जगह पर 10 से 15 लौंग चुभो कर घर के कोने में रख दे इससे मच्छर नहीं आएगे।
- घर में चीटियां अधिक होने पर जहां चीटियां अधिक दिखाई देती है वहां पर नीबू का रस छिडक दे। चीटियां नहीं आएगी।
- कपड़ो से पसीने के दाग नहीं जा रहे हो तो वहां पर नीबू का रस लगा कर हलके हाथो से रगड़े। दाग निकल जायेगे।
- सफ़ेद कपड़ो पर या सफ़ेद जूतों में पीलापन आ जाने पर उन्हें नीबू के रस में डुबोकर रखे फिर आधे घंटे के बाद धो ले।
- हाथो पर मेहँदी सूखने के बाद उस पर रुई से नीबू का रस लगाए। तो मेहंदी अच्छी रचेगी।
- माइक्रोवेव साफ़ करने के लिए एक कप पानी में नीबू के कुछ टुकड़े डाल कर 15 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करे , फिर उसे मुलायम कपडे साफ़ कर दे।
- किचन के सिंक को साफ़ करने के लिए नमक में नीबू निचोड़कर पेस्ट बनाये फिर उससे सिंक को साफ़ करे।
- डस्टबिन से बदबू को भगाने के लिए उसमे एक नीबू का रस डालकर ठन्डे पानी से धो ले।
- प्लास्टिक के डिब्बे से खाने के दाग और तेल के दाग छुड़ाने के लिए उसमे नीबू का रस डालकर कुछ देर के लिए रहने दे फिर उसे बेकिंग सोडा से साफ़ कर दे।
- किसी चीज पर जंग लगने पर उसपर नीबू का रस छिड़कर उसे बेकिंग सोडे से साफ़ करे।
- शीशे , खिड़कियों और दरवाजो पर से खाने के और तेल के दाग को छुड़ाने के लिए उसपर नीबू का रस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे और बाद में बेकिंग सोडा डालकर साफ़ करे।
- पैक कपड़ो पर लगी फफूंद या दाग साफ़ करने के लिये नीबू का रस और नमक मिलाकर उस जगह पर रगड़ कर उसे धूप में कुछ देर के लिए रख दे। जब यह सूख जाए तो इसे अच्छे डिटर्जेंट पाउडर से साफ़ करे।
- आलू उबालते समय उबलते पानी में एक छोटा चम्मच नीबू का रस डाल देने से उबले हुए आलू का रंग भूरा नहीं होता है।
- कटे हुए एप्पल को भूरा होने से बचाने के लिए तीन कप पानी में एक चम्मच नीबू का रस डालकर उसमे एप्पल को कुछ देर के लिए डुबो कर रखे।
- चावल पकाते समय पानी में एक छोटा चम्मच नीबू का रस डाल दे। ऐसा करने से चावल के दाने खिले खिले बनेगे।