- घर के ईशान ,उत्तर या पूर्व में छोटे एक़्वेरियम में मछली रखना या मछली की तस्वीर लगाने से शुभ फल प्राप्त होते है।
- फेंगशुई के अनुसार थ्री लेग तोड़ यानी के तीन टांग वाले मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है, परंतु इसे बाथरूम ,टॉयलेट में या किचन में ना रखे।
- प्रातः काल उठ कर सबसे पहले दवाजे के बाहर सफाई करके दूर्वा से दूध छिड़क दे। ऐसा करने से घर में और व्यापार में भी सम्पनता आती है।
- लकड़ी और मिटटी से बने विंड चाइम्स विवाह से सम्बंधित परेशानियों से छुटकारा पाने में उपयोगी है।
- पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर इस तरह से लगाए की उनकी नजर प्रवेश दरवाजे पर पड़े। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में नहीं आती है।
- तेज़ धार वाली चाक़ू या छुरी आँखों के सामने न रखे।
- ताजे फूल घर में ऊर्जा लाते है।
- जूते बाहर निकालकर ही घर में प्रवेश करे।
- गुलाब को छोड़ कर कोइ भी अन्य कांटेदार पॊधा घर में नहीं लगाना चाहिए।
- जिन वृक्षो या पोधो के पत्तो से दूध जैसा द्रव निकलता हो उसे घर में नहीं लगाना चाहिए।
- प्रवेश द्वार की चोखट पर लाल रिबन बाँध देने से वास्तु दोष दूर होते है।
- धन की तिजोरी का मुह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
- घर में कभी कभी नमक मिले पानी का पोछा लगाना चाहिए , इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है।
www.grehsonali.blogspot.in provides you Latest information about house hold tips and tricks .In this blog you will learn about fitness tips , life style , care tips for your dream home and your work place and some spiritual tips . you will know about successful life style tips.
21.8.16
सुखी जीवन के लिए वास्तु और फेंगशुई टिप्स
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment