कुछ काम की बातें
- थर्मस में से बदबू आ रही हो तो छाछ में नमक मिलाकर , उससे थर्मस को धोइये बदबू गायब हो जाएगी।
- सोने के गहनों की चमक बरकरार रखने के लिए उसे फिटकरी के पानी में डुबो कर इमली के रस से धोये।
- शरीर को रूखेपन से बचाने के लिए नहाने से पहले नारियल तेल और पानी दोनों को मिलाकर मालिश करे।
- यदि घी जल जाए तो एक कटा हुआ आलू का टुकड़ा दाल दे , जला हुआ घी निकल जाएगा।
- चावल बनाने के बाद उसका पानी फैंके नहीं , इस मांड को दाल में डाल दे। दाल स्वादिष्ट भी बनेगी और विटामिन भी सुरक्षित रहेगे।
- इमली को ताजा रखने के लिए उसमे थोड़ा सा नमक मिला दे और उसे धुप में सूखा दे। इमली खराब नहीं होगी।
- चांदी के गहनों को साफ़ करने के लिए पानी में हल्दी डालकर , उसमे गहनों को 10-15 मिनट तक गर्म करे। फिर किसी ब्रश से हलके हाथ से उसे साफ़ करे।
- यदि सिंक की जाली में कुछ फंस गया हो और पानी ना जाए तो उसमे आधा कप सिरका रात में डाल दे। फिर सुबह थोड़ा सा गरम पानी डाले , नाली साफ़ हो जाएगी।
- फर्श पर स्याही के दाग लग गए होतो उन्हें मिटाने के लिए उन पर थोड़ा सा कच्चा दूध डालकर पोछे। इसके बाद डिटर्जेंट पाउडर से साफ़ करे , दाग दूर हो जायेगे।
- हरे धनिये के हरे डंठलो को साफ़ पानी से धोकर पीस ले। अब इस रस को सब्जी में डाले। इससे सब्जी का स्वाद बढ़ जाएगा।
- देसी घी में साबुत नमक के एक दो टुकड़े डाल देने से घी खराब नहीं होता है।
No comments:
Post a Comment