31.8.16

चमचमाती किचन चुटकियो में



  1. प्लास्टिक के बर्तन 


  • सामान्य दाग धब्बे तुरंत हलके गीले कपडे से पोछ कर साफ़ करदे। 
  • जिद्दी दाग धब्बो को मुलायम कपडे पर आल पर्पस क्लीनर या सोडा बाइकार्बेनेट का घोल लगा कर साफ़ करे। 
  • इनको साफ़ करने के लिए सख्ती से रगड़ कर साफ़ करने वाली चीजे इस्तेमाल में ना लाये। 
  • इन पर लगे द्दग धब्बो को जितनी जल्दी हो सके , साफ़ करे ,

     2.क्राकरी 


  • चाय कॉफ़ी के निशानों को विनेगर और नमक के घोल से रगड़ कर साफ़ करे। 
  • सोडा बाइकार्बोनेट के घोल में मुलायम कपडे को डुबो कर उससे इसके निशान साफ़ करे। 
  • चिकनाइ के निशान दूर करने के लिए डिटर्जेंट के घोल में कुछ बड़े चम्मच विनेगर मिलाये। 


    3.चाइना क्राकरी 


  • इन पर लगे चाय कॉफ़ी के दाग धब्बे सोडा बाइकार्बोनेट के घोल में डुबाकर मुलायम कपडे से साफ़  करे। 
  • अंडे के दाग को साफ़ करने के लिए तुरंत ठन्डे पानी से धोये।  यदि जरूरत हो तो नमक के घोल से रगड़ कर साफ़ करे। 
  • नार्मल दाग धब्बे निकालने के लिए हलके डिटर्जेंट घोल को गर्म करके उससे चाइना क्राकरी साफ़ करे। 
  • इनको इस्तेमाल  करने के बाद तुरंत साफ़ कर ले जिससे उन पर दाग नहीं पड़ेगे। 

   4.क्रिस्टल / कट ग्लास और शैंडलियर 

  • दाग धब्बो को विनेगर और गर्म पानी के घोल में साफ़ करे , इन्हें अपने आप सूखने दे। इन्हें कपडे से सूखाने की जरूरत नहीं है। 
  • शैंडलियर को अमोनिया को घोल में साबुन का घोल मिलाकर साफ़ करे। हाथो में दस्ताने पहनना न भूले और क्रिस्टल को रगड़ कर साफ़ करे। 
  • कभी भी क्रिस्टल और कट ग्लास को डिशवाशर में ना रखे। 



No comments:

Post a Comment