गंजेपन की समस्या बहुत अधिक परेशान कर रही है , तो धनिया पाउडर को सामान मात्रा में सिरके के साथ मिला कर लगाए। तुरंत असर दिखेगा।
सर्दी आते ही ज़ुकाम परेशान करने लगे , तो अलसी को हलकी आंच पर भून ले। जब इसमें से खुशबू आने लगे , तो बराबर मात्रा में मिश्री मिला ले। ज़ुकाम होने पर 5-5 ग्राम मिश्रण को गुनगुने पानी के साथ सुबह शाम ले।
दही पचने में भारी होता है , इसलिए इसमें थोड़ा सा आंवले का पाउडर मिला कर खाये।
डायरिया होने पर 10 से 20 ग्राम गाजर का रस पीना लाभकारी होता है।
No comments:
Post a Comment