खुशबूदार हेयर केयर
रोजमेरी , लैवेंडर , क्लेरी सेज , पचोली , चन्दन और जैस्मिन एसेंशियल आयल की बराबर मात्रा आपस में मिला ले। अलग अलग तरह के ऑइल के इस मिश्रण के 2-3 बूंदे हेयर ब्रश या कंघी पर लगाए और अपने बालो में ब्रश करे। आप चाहे तो 3-4 बूंदे अंगुलियों पर लेकर स्कैल्प पर मसाज करे।फ्लावर हेयर केयर
2 टीस्पून ओलिव आयल , 2 टीस्पून नारियल का दूध , 2 टीस्पून पपीते का पेस्ट , 2 टीस्पून लाल गुड़हल का फूल का पेस्ट और 2 टीस्पून नीम के पत्तो का पेस्ट ले और सबको अच्छी तरह से मिला ले। स्कैल्प और बालो में लगाए। 20 मिनट के बाद बालो को किसी माइल्ड शैम्पू से धो ले।स्पाइस ट्रीटमेंट
पानी में दालचीनी डालकर 5-10 मिनट के लिए उबाले। इस पानी को स्केल्प में लगाकर 10-15 मिनट के बाद शैम्पू करे।आवला केयर
बालो को सफ़ेद होने से रोकने के लिए नियमित रूप से नारियल या ब्राह्मी तेल से मसाज करे।लोहे के बर्तन में सूखे आंवले के पाउडर को भिगोकर रात भर के लिए रख दे। सुबह मसल मसल कर इसे छान ले और बालो में लगाए। 1 घंटे के बाद बालो को धो ले।
No comments:
Post a Comment