सिर दर्द से कैसे छुटकारा पाए
- सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए सुबह उठने के बाद खाली पेट सेब पर नमक लगा कर खाएं। इसके तुरंत बाद एक कप गुनगुना दूध या फिर पानी पिए।
- सिर दर्द में राहत के लिए लहसुन को चबाकर निगल जाए। थोड़ी ही देर में सिर दर्द गायब हो जाएगा।
- पेट में गैस की वजह से अगर सिर दर्द हो रहा है तो पानी में नीबू निचोड़कर पीये। तुरंत आराम मिलेगा।
- एक कप दूध में 1/4 चम्मच हरी इलायची का पाउडर मिलाकर पिए। दर्द कम हो जाएगा।
- तुलसी के ताजे पत्तो का लेप बनाये और माथे पर लगाए। दर्द से बहुत राहत मिलेगी।
- दालचीनी को पीसकर पेस्ट बना ले। सिर दर्द होने पर इसे माथे पर लगाए। कुछ देर तक लगा रहने दे। सिर दर्द ठीक हो जाएगा।
- एक शोध में यह पता चला है की शारीरिक सम्बन्ध बनाने से माइग्रेन(आधासीसी)दर्द की शिकायत दूर होती है।
हेल्थी आइडियाज :-
- खाली पेट रहने पर भी सिर दर्द की शिकायत होती है , इसलिए ज्यादा देर तक भूखे न रहे।
- बदहजमी होने पर भी सिर दर्द हो जाता है , इसलिए अपने खाने में हेल्थी डायट को शामिल करे।
- नींद पूरी न होने पर भी सिर दर्द की शिकायत हो सकती है , इसलिए रोजाना भरपूर नींद ले।
- स्ट्रेस से दूर रहे ,अधिक तनाव से भी सिर दर्द हो सकता है।
माइग्रेन(आधासीसी) का दर्द
- चावल में दही मिलाये और इसे दिन में दो बार खाये। इस उपाय से बहुत राहत मिलेगी।
- शहद में थोड़ा सा नमक मिलाकर खाये। इससे तुरंत आधासीसी का दर्द दूर हो जाएगा।
- शुद्ध केसर को देशी घी में पीसकर सूंघने से भी आधासीसी का दर्द दूर हो जाएगा।
- बादाम के तेल में केसर मिलाये और दिन में दो से तीन बार सूंघे। इससे दर्द कम होगा।
No comments:
Post a Comment