जीवन की जरूरते बिना धन और दौलत के पूरी नहीं की जा सकती है। इसलिए सभी व्यक्ति धन कमाने के लिए बहुत मेहनत करते है। यदि इस मेहनत के साथ साथ यदि किस्मत भी साथ दे तो फिर फायदा दुगना हो जाएगा
लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा को सफलता और आर्थिक समृद्धि का प्रतिक माना जाता है। इसलिए हर घर में , ऑफिस में और हर कार्यस्थल पर लाफिंग बुद्धा का होना बहुत ही शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा के बारे में यह कहा जाता है की लाफिंग बुद्धा का मन जिस पर आ जाए , उसके घर को धन से मालामाल कर देते है।
- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को लगभग 30 इंच की उचाई पर मुख्य दरवाजे के सामने रखे। जिससे घर के अंदर आते ही आपको इनका चेहरा दिखाए दे।
- यदि आप इन्हें ऑफिस में रखना चाहते है तो मुख्य के ठीक सामने या फिर आपकी तरफ मुह करके इन्हें रखे। ऐसा करने से ऑफिस में प्रवेश करते ही सकारात्मक ऊर्जा क्रियाशील होकर समृद्धि प्रदान करती है।
- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को थोड़ा तिरछा करके भी रखा जा सकता है , परंतु इसका चेहरा मुख्य दरवाजे के सामने ही होना चाहिए।
सेफ्टी रूल्स
- लाफिंग बुद्धा के मूर्ति को भूल से भी बैडरूम या रसोईघर में नहीं रखना चाहिए।
- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को पूजाघर या मंदिर में ना रखे , क्योंकि इनकी पूजा नहीं की जाती है।
No comments:
Post a Comment