26.12.16

ब्यूटी टिप्स फॉर क्विक रिजल्ट Beauty Tips For Quick Results




  1. अंगूर या स्ट्रॉबेरी को दो टुकड़ो में काटे और चेहरे पर गोल गोल घुमाते हुए हलके हाथो से रगड़े।  कुछ मिनट तक लगा रहने दे और फिर नार्मल पानी से धो ले।  चेहरा ग्लो करने लगेगा। 
  2. हर रोज फ्रेश मिल्क  क्रीम , नीबू का रस और शहद मिलाकर मसाज करे।  इसके बाद फ्रेश मिल्क क्रीम में शहद , पिसा हुआ बादाम और पिसा हुआ अखरोट मिला कर स्क्रब करे। इस उपाय से चेहरे में जबरदस्त निखार आ जाएगा। 
  3. 1/2 टेबलस्पून हल्दी में 5 टेबलस्पून चन्दन , 1 टेबलस्पून बादाम का तेल और दूध मिलाये। चेहरे , गर्दन और पीठ पर लगाए और 15 से 20 मिनट के बाद धो ले।  आपकी त्वचा चमक उठेगी।
  4. जब कभी चेहरा चिपचिपा या थकान भरा दिखे , तो चेहरे पर गुलाबजल या मिंट वाटर का स्प्रे करे।  हलके हाथो से चेहरे को साफ़ कर ले , आप तरोताजा महसूस करेगे। 
  5. बचे हुए डोसे के घोल को रात भर के लिए बाहर रखे।  सुबह इसे चेहरे पर लगाए और सूखने दे। यह मास्क त्वचा में कोमलता लाता है और उसे गोरा भी बनाता है। 
  6. ड्राई स्किन पर मेश किया हुआ एवोकैडो लगाए , इससे आपकी त्वचा चमक उठेगी। 


No comments:

Post a Comment