परिवार में खुशहाली के लिए टिप्स
फेंगशुई टिप्स
लिविंग रूम की दक्षिण पश्चिम दिशा में स्फटिक का गोला रखने या फिर लटका देने से परिवार में प्यार बना रहता है।
लिविंग रूम की दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में ऐसी तस्वीर लगाए , जिसमे पूरे परिवार की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर हो। इस उपाय से परिवार के सभी सदस्य मिलजुल कर रहते है।
परिवार के सभी सदस्य एक साथ खाना खाये। इससे आपसी सम्बन्ध मजबूत होते है और घर में बंटवारे की समस्या नहीं आती है।
वास्तु टिप्स
कमरे में उपयुक्त स्थान पर कांच के बाउल में ताजा पानी भरे , उसमे ताजे फूल डाले , बच्चो के खलेने वाले 7 कंचे(कांच की गोलिया) , और 7 लोहे के छर्रे भी डाले। बीच में फ्लोटिंग केंडल जलाये। लगातार 3 से 4 दिन यह काम करने से घर में शांति बनी रहती है।
घर के ईशान , उत्तर या पूर्व में छोटे से एक्वेरियम में मछली रखने या फिर इस स्थान पर मछली की तस्वीर लगाने से बहुत शुभ फल मिलते है।
घर में पूजा घर में बड़ी मूर्तियां न रखे। साथ ही में दो शिवलिंग ,तीन गणेश , दो शंख , दो सूर्य की प्रतिमा और देवी की तीन प्रतिमा , दो गोमती चक्र और दो शालिग्राम कभी भी न रखे।
घर की खिड़किया सुबह के वक्त जरूर खोल दे। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है।
शाम के समय अग्निकोण में लाल रंग की मोमबत्ती जलाये।
पति पत्नी में आपस में अनबन चल रही है तो बिना बताये पलंग के गद्दे के नीचे थोड़े से पीले चावल रख दे। ऐसा करने से पहले की तरह से प्यार और स्नहे बन जायगा।
No comments:
Post a Comment