12.10.16

जोड़ो के दर्द को खत्म करने के उपाय Joint pain home remedies




  • अजवायन को  पानी में डालकर पका ले। अब इस पानी से दर्द वाली जगह पर भाप  देने से दर्द में आराम मिलता है। 
  • अजवायन के तेल की मालिश से भी जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है। 
  • नीम का तेल भी जोड़ो के दर्द में बहुत आरामदायक होता है। दर्द होने पर इस तेल की नियमित मालिश आराम दिलाती है। 
  • सौंठ , काली मिर्च ,बायविडंग और सेंधा नमक का चूर्ण बनाकर रख ले।  अब इस चूर्ण की 3-3 ग्राम की मात्रा   शहद के साथ मिलाकर खाने से आराम मिलता है। 
  • बथुए के ताजे पत्तो का रस हर रोज 15 ग्राम की मात्रा में पीने से आराम मिलता है। परंतु इस रस में शक्कर या नमक न मिलाये। हर रोज खाली पेट इसका सेवन करे। यह उपाय लगभग दो से तीन महीने तक करे। 
  • कनेर की पत्तियां उबालकर पीस ले और इन पत्तियो को मीठे तेल में मिलाकर इसका लेप लगाए। 


1 comment:

  1. Very useful post. Get rid of joint pain with the use of natural remedies in terms of effectiveness.

    ReplyDelete