18.10.16

एसिडिटी और गैस की समस्या का घरेलु उपचार Home remedy for acidity and gas problems



  • सुबह दो केले खाकर फिर एक कप दूध पीने से कुछ ही दिनों में एसिडिटी से राहत मिलती है। 
  • चोकर सहित आटे  की रोटी खाने से भी एसिडिटी में फायदा होता है। 
  • खाना  खाने के बाद दूध के साथ दो बड़े चम्मच इसबगोल लेने से एसिडिटी में बहुत लाभ होता है। 
  • संतरे के रस में थोड़ा  भुना हुआ जीरा और पिसा हुआ सेंधा नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है। 
  • दिन में दो से तीन बार अदरक के रस में पुदीने का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से लाभ बहुत लाभ होता है। 
  • अदरक का रस और शहद को बराबर मिलाकर लेने से गैस की समस्या  से राहत मिलती है। 
  • एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए अदरक के रस में थोड़ा सा सेंधा नमक और भुना हुआ जीरा डालकर पीने से राहत मिलती है और इसके ऊपर से छाछ पिए। 
  • एक चम्मच अजवाइन के पाउडर में एक चौथाई चम्मच नीबू का रस मिलाकर चाटे। गैस बहुत जल्दी शांत होगी। 
  • पेट में गैस होने पर शुद्ध हींग पीसकर उसे रुई की फाहे पर रखकर नाभि  पर रखे। इससे गैस निकल जाएगी और पेट दर्द भी ठीक हो जाएगा। 


No comments:

Post a Comment