14.9.16

होम मेड स्क्रब जो चेहरे की चमक लौटाए



  • जिन  फलो से रस निकलता है उनको  को इकठा करे और सूखा ले, जैसे संतरा और नीबू। सूखने पर इन्हें पीस ले। फिर इनमे ग्लीसरीन और नीबू का रस मिलाये और स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करे। इस स्क्रब से मुहासे की कारण होने वाले त्वचा की खराबी  दूर होती है। 
  • आधा कप दही में बराबर मात्रा में पिसा हुआ अखरोट मिलाये। पहले  पानी से चेहरा धौए और इस तैयार स्क्रब को लगाए। स्क्रब करने के बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। 
  • घर पर नेचुरल स्क्रब तैयार करने के लिये सूखे काले चने ,साबुत मूंग , और धुली मसूर की दाल को बराबर मात्रा में पीस कर पाउडर बना ले। जब भी स्क्रब करना हो तो 1 टीस्पून दाल के मिक्स पाउडर में 1 टीस्पून शहद मिलाकर पूरे चेहरे पर स्क्रब करे। यदि आप चाहे तो इसमें दूध या दही भी मिला सकते है। इसे आप बॉडी स्क्रब के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • थोड़ी सी  शक्कर को  3 टीस्पून  नीबू  के रस के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा कर मसाज करे। यह एक बढ़िया स्क्रब का काम करता  है। 
  • 1 टीस्पून ओलिव आयल में 1 टीस्पून आटे का चोकर मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करे। इससे बहुत  अच्छे परिणाम मिलेंगे। 
  • आधा कप चावल के आटे में आधा कप पका हुआ पपीता मैश करके डाले। इसमें 1 चम्मच नीबू का रस डाले और पेस्ट बनाये। इससे चेहरे की मसाज करे। हल्का सूखने पर रगड़ कर छुड़ा ले और गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। 

  

No comments:

Post a Comment