24.9.16

शरीर पर अधिक खुजली होने का समाधान Home remedies for get rid of itching




  1. ताजे नारियल और टमाटर का रस मिलकर मालिश करने से खुजली मिट जाती है। 
  2. तिल के तेल को थोड़ा गर्म करके रोज मालिश करे।  ऐसा करने से खुजली मिट जाती है। 
  3. यदि सूखेपन के कारण खुजली होती है तो पूरे शरीर पर मलाईदार दही की मालिश करे और बाद में  मल मल कर स्नान करे। 
  4. करेले की जड़ को पीसकर खुजली पर लेप करने से लाभ होता है। 
  5. नीबू का रस और चमली का तेल सामान मात्रा मिक्स करके उससे मालिश करे। 
  6. संतरे के छिलके को सिलबट्टे पर पानी के साथ  पीस कर शरीर पर मालिश करने से चाहे कितनी भी पुरानी से पुरानी  खुजली हो 5 से 6 दिन में मिट जाती है। 
  7. काली मिर्च और गंधक की बारीक पीसकर घी में अच्छी तरह से खरल में मिक्स करके शरीर पर लगाए।  खुजली में फ़ौरन आराम मिलेगा। 
  8. नीबू को काटकर उसमे सेंधा नमक भरकर धुप में सूखा ले।  सूख जाने पर उसका चूर्ण बना ले।  इस चूर्ण का सुबह शाम सेवन करने से खुजली में बहुत आराम मिलता है। 


No comments:

Post a Comment