9.9.16

रूखे बालो में नई चमक लाये



  • धोने की बाद बालो को लास्ट में ठन्डे पानी से धोये।  आपके बालो में दिनभर ताजगी बनी रहती है। 
  • महीने में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट जरूर ले। प्रदूषण और धुल से होने वाले नुक्सान के लिए यह बाहर जरूरी है। 
  • बालो में मालिश जरूर करे। इससे बालो की जड़ो में रक्तसंचार तेज होता है और बालो को मिलती   है सेहतभरी चमक 
  • खूबसूरत बालो के लिए जरूरी है आयरन और ज़िंक। इसलिए इन्हें आपने आहार में जरूर शामिल करे। 
  • दिन में कम से कम आठ से दस गिलास पानी  जरूर पिए। यह बालो में खूबसूरती और चमक लाने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है। 
  • कोई भी शैम्पू या हेयर लोशन लगाने से पहले उसे हाथो पर मले। फिर बालो में उगाये। 
  • यदि बाल ज्यादा ड्राई है तो बालो में अंडे की जर्दी लगाए। 
  • अगर बाल ऑयली है तो बार बार अपने बालो में कंघा या ब्रश ना फेरे।   बार बार ब्रश करने से सर की तेलिये ग्रंथियां सक्रिय हो जाती है जिससे बालो की जड़ो में अधिक तेल आने लगता है। 
  • बालो में अलग अलग तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे। अपने बालो के  टाइप  के अनुसार ही हेयर प्रोडक्ट का चुनाव करे। 



No comments:

Post a Comment