7.9.16

वास्तु शास्त्र और नेम प्लेट Vastu Shastra and Nameplate







  • नेमप्लेट हमेशा दाई या बाई तरफ होनी चाहिए। 
  • नेमप्लेट मेन गेट  के लगभग आधी उचाई के ऊपर होनी चाहिए। 
  • नेमप्लेट हिलना नहीं चाहिए। 
  • नेमप्लेट लिफ्ट के सामने नहीं होनी चाहिए। 
  • नेमप्लेट  के सामने साफ़ सफाई से सम्बंधित  सामान नहीं होना चाहिए। 
  • नेमप्लेट पर किसी प्रकार की  टूटफूट या कटा हुआ नहीं होना चाहिए। 
  • नेमप्लेट में अधिकतम दो लाइन में अपना नाम लिखवाये। 
  • नेमप्लेट पर किसी  भी प्रकार की पशु पक्षीयो की सजावट  नहीं करनी चाहिए। 
  • नेमप्लेट का रंग घर के मालिक की  राशी के अनुसार होना चाहिए। 
  • नेमप्लेट में किसी भी प्रकार का छेद नहीं होना चाहिए। 
  • नेमप्लेट पर धूल गंदगी और मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिए। 
  • नेमप्लेट की लिखावट और उस पर पड़ने वाली रोशनी की व्यवस्था अच्छी तरह से होनी चाहिए। जिससे उसे पड़ने में आसानी हो। 
  • नेमप्लेट बंनाने वाले व्यक्ती को उसकी तय मजदूरी से थोड़ा अधिक राशी उपहार में दे। 
  • नेमप्लेट के पीछे कोई भी जीव जंतु और छिपकली अपना बसेरा न बनाये। 
  • यदि नेमप्लेट पर काली चीटियां घूमती है तो यह अच्छा संकेत है। 
  • नेमप्लेट पर लिखे अक्षर या कोई भी अंक अपनी जगह से हिलना या टूटना नहीं चाहिए। 
  • नेमप्लेट की स्थापना के दिन किसी सुहागन के हाथो का स्पर्श समृधी लाता है। 
  • विशेष अवसर या तीज त्योहारो पर नेमप्लेट को  दूर्वा से नौ बार स्पर्श करवाकर दूर्वा को या तो बहते पानी या बहती हवा में छोड़ दे। 



3 comments:

  1. Looking for Nameplate for home,office.Bashyam graphic manufacturer custom nameplate for all types of business.

    ReplyDelete
  2. Amazing Blog! The way you explain is very easy to understand. Thank You
    Read our blog for: Nameplate for home

    ReplyDelete