6.12.16

रूखी त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स Beauty tips for dry skin




  1. चावल का आटा , शहद और अंडे की सफेदी को मिक्स कर ले और चेहरे पर लगाकर  मिनट के लिए चेहरे पर मालिश करे।  फिर चेहरा धो ले। 
  2. त्वचा अधिक रूखी होने से यदि चेहरा लाल हो जाए तो थोड़े पार्सले गर्म पानी में आधे घंटे तक भिगोये।  ठंडा होने पर  इसे छानकर इससे चेहरा धोये। 
  3. दो टेबलस्पून गुलाबजल में दो टीस्पून चंदन पाउडर डाल कर इसका लेप तैयार कर ले।  इसे चेहरे पर लगाए और आधे घंटे के बाद चेहरे को धो ले। 
  4. एक टेबलस्पून जई का आटा , एक अंडे का पीला भाग , दूध और एक टीस्पून शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद चेहरा धो ले। 
  5. दो टेबलस्पून संतरे के रस में एक टीस्पून शहद और आधा टीस्पून ओटमील का  पाउडर लेकर एक पेस्ट बनाये और इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखे और 20 मिनट के बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले। 
  6. एक अंडे के सफेदी और चार से पांच टेबलस्पून दही और शहद मिलाकर एक लेप बनाये और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लगाए। 
  7. अंडे का पीला भाग , आधा टीस्पून शहद , दो बूँद नीबू का रस , 5 बूँद बादाम का तेल और आधा टीस्पून ग्लीसरीन मिलाकर लगाए। 


No comments:

Post a Comment