2.1.17

हेयर पैक Hair pack


बेजान बालो के लिए हेयर पैक 

सामग्री :- 2 अंडे , 1 कप ताजा गाढ़ा दही , 1 टेबलस्पून बादाम का तेल , 1 टेबलस्पून बादाम का तेल , 1 टेबलस्पून जैतून का तेल , 1 टीस्पून अरण्डी का तेल , 1 कप शुद्ध मेहंदी पाउडर , 1 टेबलस्पून शीकाकाई पाउडर 

विधि :- एक बर्तन में सभी सामग्रियों को मिलाकर अच्छी तरह से फैंटे।  गाढ़ा या पतला करने के लिए जरूरत के अनुसार दही या मेहंदी पाउडर मिला सकते है। यह हेयर पैक बालो में 30 मिनट तक रखे। इसके बाद शैम्पू से धो ले। 



ऑयली बालो के लिए 

सामग्री :- 1 कप मेहंदी , 1 टेबलस्पून रीठा पाउडर , 1 टेबलस्पून आवला पाउडर , कपूरकाची , नीम पाउडर , संतरा पाउडर , मेथी पाउडर , हरड़ पाउडर , बहेड़ा पाउडर  इन सभी का 1 - 1 टेबलस्पून , 1 नीबू का रस , 1 कप मलाई निकले हुए दूध का दही 

विधि :- इन सभी को एक लोहे के बाउल में मिक्स कर ले और आवश्यकता अनुसार पानी मिला कर पेस्ट बना ले और पूरे बालो में जड़ो से लेकर बालो के टिप तक इसे लगाए। 1 घंटे तक लगा रहने दे। 1 घंटे के बाद नार्मल पानी से धो ले। 



हेल्थी बालो के लिए 

सामग्री :- 10 ग्राम मेहंदी , 5 ग्राम शीकाकाई पाउडर , 5 ग्राम आंवला पाउडर , 5 ग्राम ब्राह्मी पाउडर , 2 ग्राम मुल्तानी मिटटी , 2 ग्राम कॉफ़ी पाउडर , आधा चम्मच आबा हल्दी पाउडर , 5 टीस्पून भृंगराज पाउडर , दही 1/4 कप , 1 अंडा 

विधि :- इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला कर गाड़ा पेस्ट बना ले।  यदि जरूरत हो तो थोड़ा सा पानी भी मिला सकते है।  इस पैक को बालो में उनके जड़ो से लेकर बालो की टिप तक लगाए।  इसे दो घंटे तक लगा रहने दे।  दो घंटे के बाद बालो को धोकर शैम्पू कर ले। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करे।  बाल हमेशा स्वस्थ बने रहेगे। 


लंबे और शाइनी बालो के लिए 

सप्ताह में एक बार बालो में नारियल का दूध लगाए।  इसके लिए पहले बालो में दूध से मसाज करे  , सूखने के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बाल को धो ले। 

शैम्पू करने के बाद पानी में शहद और नीबू और शहद मिलाकर बालो पर लगाए। इसके बाद बालो  में पानी न  डाले।  बालो को ऐसे ही सूखने दे।  इस उपाय को 15 दिन के बाद उपयोग में लाये। 

No comments:

Post a Comment