27.1.17

पायरिया Pyorrhea






  • सुबह ब्रश करने के बाद राई का तेल और नमक मिलाकर अंगुली से दांतो और मसूड़ो पर मालिश करे। 
  • तिल के तेल को मुँह में 5 से 7 मिनट तक रख कर इस तेल से गरारे करे।  ऐसा करने से पायरिया में बहुत लाभ मिलता है और हिल रहे दांत भी मजबूत होते है। 
  • नमक और बबूल के कोयले का मंजन बनाकर दांतो को साफ़ करे। 
  • सरसो के तेल में नमक मिलाकर मंजन करना पायरिया में लाभदायक होता है। 
  • नीबू का रस मसूड़ो पर  मलने से दांतो से निकलने वाला खून बंद हो जाता है। 
  • बरगद , गूलर या पीपल में से किसी एक की बाहरी छाल या फिर उसकी कोमल डंठल लाकर उसका काढ़ा बनाकर उससे गरारे करने से पायरिया में लाभ होता है। 

No comments:

Post a Comment