4.1.17

साइटिका का दर्द Sciatica pain




  • छिलके रहित अरंडी के बीज 5 से 15 नग पीसकर 250 मिलीलीटर दूध में पकाकर पीने से साइटिका रोग ठीक हो जाता है। 
  • लहसुन का कल्क 20 ग्राम , गाय का दूध 20 मिलीलीटर , पानी 200 मिलीलीटर सब को एक साथ मिलाकर पकाये। जब केवल दूध शेष रह जाए तो इसे उतार कर छानकर पी ले। 
  • निर्गुन्डी के पत्तो का काढ़ा बना कर 10 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह शाम पीने से साइटिका का दर्द ख़त्म हो जाता है। 
  • अडूसा , दंती और चिरायता का अच्छे से काढ़ा बनाकर पीने से साइटिका का दर्द दूर हो जाता है। 


No comments:

Post a Comment