24.12.16

झुर्रियों को कम करने के लिए फेस पैक Best face pack for wrinkle free skin


  1. एक चम्मच अंडे की जर्दी में बराबर मात्रा में टमाटर और नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले।  इससे आपके चेहरे की त्वचा में कसावट आयगी। 
  2. एक चम्मच स्किम्ड मिल्क पाउडर , एक अंडे की सफ़ेदी और आधा चम्मच शहद को मिला ले और इसे अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले। 
  3. एक चम्मच सिरके में आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाए,  इससे चेहरे की त्वचा में कसावट आयगी। 
  4. एक चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउडर डाले , इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और सूखने की बाद धो ले।  
  5. एक चम्मच मूली के रस में एक चम्मच मक्खन मिलाकर चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले। 
  6. एक टमाटर और एक संतरा का गुदा और पपीते के गूदे में  1-1 टीस्पून गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाये और चेहरे  पर लगाये।  सूखने पर धो ले। 
  7. एलोवेरा का रस लगाते रहने से त्वचा पर जल्दी झुर्रिया नहीं पढ़ती है। 
  8. 1 टीस्पून चावल के आटे में 1/2 टीस्पून शहद मिलाये और चेहरे पर लगाए।  आधे घंटे के बाद चेहरे को धो ले। 
  9. 1 टीस्पून दूध की क्रीम में 1 टीस्पून  शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले। 
  10. 1 टीस्पून बेसन , 2 चुटकी हल्दी पाउडर, 5 से 6 बूंदे जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाए।  20 मिनट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले। 


No comments:

Post a Comment