25.11.16

होमेमड ब्यूटी सीक्रेट (ऐसे पाए ब्यूटीफुल स्किन) Homemade Beauty Secret



  1. बादाम का दूध , नारियल का दूध और अखरोट के तेल को सामान मात्रा में मिलाकर क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करे। 
  2. कच्चे दूध में नीबू का रस और नमक मिलाकर रुई का फाहा इसमें डुबोकर धीरे धीरे चेहरे और गर्दन साफ़ करे।  यह स्किन को क्लीन भी करेगा और कोमल भी बनाएगा। 
  3. तीन टीस्पून मुल्तानी मिटटी , एक टीस्पून दही , आधा टमाटर और 5 बूँद ऑरेंज एसेंशीयल आयल को मिलाकर चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के बाद चहरे को धो ले। ऐसे क्लींजिंग मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  4. एक टेबलस्पून क्रीम(मलाई) ,चुटकी भर हल्दी, ई टीस्पून शहद और थोड़ा सा नीबू का रस इन सभी को मिलाकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाए। 20 मिनट के बाद चेहरा धो ले।  ड्राई के लिए यह बेहतरीन उपाय है। 
  5. 1 टीस्पून शहद , 4 बूँद नीबू का रस , चुटकी भर नमक , 1 टीस्पून पानी - इन सबको पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाए और 5 से 7 मिनट बाद चेहरा को धो ले। चेहरे की रंगत निखार जाएगी  
  6. पपीते के छिलके को सुखाकर पीसकर पाउडर बना  ले। फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर धीरे धीरे मले।  कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा का सूखापन दूर होगा और त्वचा कोमल बनती है। 
  7. एक टीस्पून ओलिव आयल में एक टीस्पून आटे का चोकर मिलाकर चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करे। 


No comments:

Post a Comment