5.9.16

नेचुरल पेस्ट कंट्रोल टिप्स Natural pest control tips



अगर आप कीड़े मकोड़े और कॉकरोच से परेशान है तो इन नेचुरल तरीको से आप इससे निजात पा सकते है। 

कीड़े मकोड़े 

  • नीबू और हरी मिर्च को धागे में पिरोकर घर के दरवाजे के पीछे टांग दे। इसके स्मेल से कीड़े घर में नहीं घुसेंगे। 
  • किचन के आस पास तुलसी और पुदीने के पौधे लगाए। 


कॉकरोच 

  • कॉकरोच को भगाने के लिए बेकिंग सोडा और शक्कर पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर कॉकरोच की निकासी वाली जगह पर रखे। 
  • बेकिंग सोडा , शक्कर पाउडर और आटा बराबर मात्रा में मिलाकर इसको गूंथ ले। इनकी छोटी छोटी  गोलिया बनाकर अलमारी और शेल्फ आदी में चिपका दे। 


मच्छर 

  • मच्छर को भगाने के लिए गहरे रंग के खुल्ले बर्तन में हलके गर्म पानी में कपूर डालकर खुला छोड़ दे। 
  • नीली लो वोल्टेज ट्यूबलाइट से भी मच्छर दूर भागते है। 
  • घर में हमेशा जालीदार दरवाजे भी लगवाये।  कूलर और पानी की टंकी को नियमित रूप से साफ़ करते रहे। 

चीटियां 

  • पानी में विनेगर मिलाकर किचन के फर्श को साफ़ करे।  
  • किचन के दरवाजे पर चाक से लाइन खींचे , इससे चीटियां दूर रहती है। 
  • चीटियां निकलने वाली जगह पर नीबू का  रस डाले। 


  छिपकली 

  • खिड़कियों पर अंडे के छिलके टांग कर छिपकली की दूर रखा जा सकता है। 
  • घर के कमरो के एंट्री गेट पर चाक से लाइन खींचे। 


No comments:

Post a Comment