29.9.16

सुघड़ गृहणी के लिए स्मार्ट टिप्स Smart tips for Smart women



  • घर के छत पर एक कार्नर में  किचन गार्डन जरूर बनाये। जिससे रोज की सब्जियों की खरीदारी कम होगी और पैसे की भी बचत होगी साथ ही में आपको कुछ फ्रेश सब्जियां भी मिलेगी। 
  • अपने पुराने कपड़ो को नया रूप दे। पुरानी जीन्स की पेंट को अपनी क्रियाशीलता से उसका पाउच या छोटा सा हैण्ड बैग भी बना सकते है। 
  • घर को सजाने के लिए किसी स्पेशेलिस्ट के बजाय इन्टरनेट पर सर्च करके या यूट्यूब पर देख कर खुद करने की कोशिश करे और पैसे बचाये। 
  • फ्रिज का दरवाजा बार बार और ज्यादा समय के लिए खुला न छोड़े। ऐसा करने से बिजली की खपत अधिक होती है। 
  • जरूरी नहीं की हर कमरे में  ए सी लगवाये। कूलर भी अच्छा ऑप्शन है। जब अधिक गर्मी न हो तो कूलर भी चला सकते है और बिजली की बचत कर सकते है। 
  • ए सी की साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे। सर्विस समय समय पर करवाते रहे। फ़िल्टर को महीने में एक बार जरूर साफ़ करे। 
  • वाशिंग मशीन तभी चलाये जब अधिक कपडे धोने  हो। 
  • कपडे ड्रायर में सूखाने के बजाये धूप में ही सुखाये। इससे बिजली की कम खपत होगी। 
  • जरूरत न हो तो बिजली के उपकरणों को स्विच ऑफ करके और उनका प्लग निकाल दे। स्टैंड बाय मोड में भी करीब 10-20 फीसदी बिजली खर्च होती है। 



No comments:

Post a Comment